नोएडा स्टेडियम में शनिवार को भिड़ेंगे सांसद, विधायक और प्राधिकरण के अफसर, पढ़ें टीम –

नोएडा, 23 अक्टूबर को सांसद विधायक और जिले के तीनो विकास प्राधिकरण अधिकारियों के बीच T-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मनोज तिवारी सांसदों की तरफ से कप्तान होंगे। यह मैच सेक्टर-21ए के नोएडा स्टेडियम परिसर में बने क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण ने क्रिकेट स्टेडियम में संचालन की जिम्मेदारी फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को दी है। अब यह फाउंडेशन नोएडा क्रिकेट लीग की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत पहला मैत्री मैच नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना विकास प्राधिकरण अधिकारियों और सांसद-विधायकों के बीच होगा। जिसकी टीम भी बन चुकी है। पहली टीम में सांसद और विधायक और दूसरी टीम में प्राधिकरण के अधिकारी होंगे। पहली टीम में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, डॉ. महेश शर्मा, अनिल अग्रवाल, अशोक प्रधान, पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह, तेजपाल नागर, सोमेंद्र सिंह तोमर, वीर विक्रम सिंह, नंदकिशोर गुर्जर समेत अन्य सांसद-विधायक होंगे। वही प्राधिकरण की तरफ से राजीव त्यागी, अविनाश त्रिपाठी, संजय पाराशर, राजेश सिंह, विजय रावल, सलिल यादव, कुशलपाल सिंह, राजकुमार चौधरी आदि खेलेंगे।