पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला एक आरोपी निकला बजरंग दल नेता का हत्यारोपी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

नोएडा ,पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला एक आरोपी निकला बजरंग दल नेता का हत्यारोपी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा –
नोएडा ,सेक्टर 20 में 19 अक्टूबर को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। यह आरोपी बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के आरोप जेल गया था। पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई है। वहीं, जुलूस के दौरान नारे लगाने वाले कई और संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं।
हिंदू संगठनों ने किया था थाने का घेराव
आपको बता दें कि सेक्टर-8 में मंगलवार को द-मिलादुल नबी पर मुस्लिम समुदाय के समूह ने जुलूस निकाला था। इसी समूह द्वारा जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह सेक्टर-20 थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
तीन लोग गिरफ्तार, जांच जारी
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया था कि पुलिस की जांच में वीडियो सही पाया गया। इसके तहत पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मोहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार किया था। वीडियो की काफी गंभीरता के साथ जांच की गई थी। इस मामले में सेक्टर-20 कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
बजरंग दल नेता की हत्या आरोप में गया था जेल
पुलिस को जांच में पता चला है कि वर्ष 2017 में बजरंग दल के नेता अजय चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में मोहब्बत जफर जेल गया था। जांच के दौरान पाया गया कि वीडियो में मोहब्बत जफर दिख रहा है और वीडियो बिल्कुल सही है। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी आगे भी जांच कर रही है।