न्यूज़राज्य

रविवार 30 सितम्बर 2018 को हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा की गई विशाल बाइक चेतना रैली

dr harsh vardhan

पिछले रविवार को हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित चेतना बाइक रैली दिल्ली के लालकिले के पास शांति वन से शुरू होकर प्रगति मैदान से होते हुए इंडिया गेट का  चक्कर लगा कर मानसिंह रोड पर रैली का समापन किया। हिन्दू युवा वाहिनी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष  राजीव साहनी जी ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया की इस बाइक चेतना रैली का उद्देश्य सभी हिन्दुओ को एक साथ संघठित कर उन में एकता एवं भाईचारे का भाव उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस रैली में हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक बाबा बालक नाथ जी एवं उदय बहन जी, मयंक भूषण पांडेय जी, सागर चौधरी, नरेश ब्रजवासी व सभी कार्य कर्ताओ के साथ-साथ हमारा साथ बीजेपी नेता डॉ हर्षवर्धन रैली में उपस्थित रहे। राजीव साहनी जी ने बताया की हमारी बाइक चेतना रैली कामयाब रही और रैली को कामयाब बनाने में हमारे सभी पदाधिकारी व सभी कार्य कर्ताओ ने काबिले तारीफ भूमिका निभाते हुए  अदभुत कार्य किया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)