श्रीरामजन्मभूमि शिलान्यास पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रवक्ता पंडित जे. के. शुक्ला जी ने कहा अपवित्र मुसलमानो द्वारा न डाली जाये मिट्टी

अपवित्र न किया जाए शिलान्यास

आज की खास मुलाकात के दौरान K7NEWS चैनल पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रवक्ता पंडित जे.के.शुक्ला जी के साथ हुई अयोध्या में हिंदुओ के आस्था का प्रतीक भगवान श्रीरामचन्द्र जी के जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास एवं भूमि पूजन में मुस्लिम समुदाय के मो०फैज खान के द्वारा लाई गई मिट्टी जो कि नीव पूजन में डाली जाएगी। इस पर हो रहे विवाद पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रवक्ता श्री शुक्ला जी से बात हुई जिस पर श्री शुक्ला जी ने कहा कि क्या 100 करोड़ हिन्दू कम पड़ गए हैं जो एक हिन्दू विरोधी मुस्लिम के एक मुट्ठी मिट्टी से पूरा किया जाएगा, क्या जितने हिंदुओं ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है उनका अपमान नहीं होगा, जहां आज पूरा देश भारत को हिन्दूराष्ट्र बनते देखना चाह रहा है वहीं पर यदि इस प्रकार की ओछी राजनीति होते हुए देखा जा रहा है तो यह हिंदुओं के आस्था में विष घोलने के जैसा है। आज देश में स्वतंत्र निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री हैं फिर भी अगर यह राजनीतिक मुद्दा बना कर हिंदुओं के साथ छलावा करने का प्रयास किया जा रहा है तो यह गलत है इससे भविष्य में बहुत बड़ा विवाद खड़ा होगा जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज जो भाई – चारे की बात कर रहे हैं वे तब कहा थे जब हिंदुओं का इसी श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के लिए रक्तपात हो रहा था। जब से बाबरी मस्जिद विध्वंस की गई है तब से लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक कितने मुसलमानो ने मंदिर बनवाने के पक्ष में खड़े हुए या कभी कोई मुसलमान यह कहा कि यहां पर पहले से ही भगवान श्रीरामजी का मंदिर था। कभी किसी ने नहीं कहा, तो आज देश के मीडिया बंधुंओ ने हिंदुओं की शहादत को बली की वेदी पर चढ़ा कर मो०फैज खान को हीरो क्यों बना रहे हैं क्या इसमें किसी राजनैतिक साजिश की दुर्गंध ” बू “नहीं आ रही है जो कि एक मुट्ठी मिट्टी ले आकर नीव में डालने की बात कह रहा है जब कि मुस्लिम समुदाय में मिट्टी सिर्फ और सिर्फ मुर्दों के कब्रगाह पर यह लोग डालते हैं जो हमारे हिंदू धर्म में अपवित्र समझा जाता है यह समर्थन कदापि नहीं होना चाहिए। इसका विरोध सभी हिंदुओं को संबैधानिक तरीके से करना चाहिए इसमें समस्त हिन्दू समाज का अपमान दिख रहा है
अखिल चौहान
संपादक K7NEWS (www.k7news.in)