81 साल के धर्मेंद्र आज भी जवां |Happy Birthday Dharam paji
81 साल के धर्मेंद्र आज भी जवां
धर्मेद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है
उनका जन्म पंजाब के कपूरथला जिले में 8 दिसंबर, 1935 को हुआ था
धर्मेंद्र साहब ने अपने फिल्मी जीवन में अभी तक करीब 247 फिल्मों में काम किया
बॉलीवुड की ड्रीम-गर्ल हेमामालिनी से एक्शन मैन धर्मेंद्र ने प्रेम-विवाह किया
धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को अपनाया
फिल्म ‘घायल’ के लिए साल 1991 में बेस्ट प्रोड्यूसर का फिल्म फेयर अवार्ड जीता था
जबकि 1997 में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया
साल 2004 में धर्मेन्द्र बीकानेर से बीजेपी टिकट पर सांसद भी रह चुके
मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर उन्हें ग्रीक देवता मानती हैं
2012 में उन्हें अभिनेता धर्मेंद्र को पद्मभूषण से नवाजा गया
Please follow and like us: