शशि कपूर का निधन
मेरे पास मां है’ फेम ऐक्टर का निधन शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन शशि कपूर ने 1944 में एक्टिंग में कदम रखा पिता पृथ्वीराज के पृथ्वी थिएटर के नाटक ‘शकुंतला’ में काम किया शशि कपूर ने 1961 में फिल्मों में कदम रखा ‘धर्मपुत्र’ से बतौर लीड हीरो एक्टिंग की शुरुआत की शशि कपूर ने करीब 160 फिल्मों में काम किया 61 फिल्मों में वो लीड रोल में रहे तीन बार ‘नेशनल अवॉर्ड’ हुए सम्मानित 2011 में पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया 2015 में ‘दादा साहब फाल्के’ सम्मान मिला शशि कपूर की सुपरहिट फिल्में जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार, फकीरा, वक्त, जुनून, सुहाग, हसीना मान जाएगी
Please follow and like us: