प्रदर्शनकारी किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के गेट पर लगा ताला तोड़ा, दी चेतावनी

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के खिलाफ पिछले महीने 1 सितंबर से आंदोलन कर रहे 81 गांव के किसानों ने आज फिर जमकर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक उग्र किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एडीसीपी रणविजय सिंह समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। किसानों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि प्राधिकरण से अपनी मांग मनवाने के बाद ही लौटेंगे।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा, अब हम और इंतजार नहीं करेंगे। नोएडा प्राधिकरण ने 81 गांव के हजारों किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। वादाखिलाफी की है। पिछले चार दशक से हमें हमारे अधिकारों से वंचित रखा गया है। लेकिन अब हम बातों में नहीं आएंगे। अपना अधिकार लेकर रहेंगे। आज हमारा प्रदर्शन आरपार का है।
उन्होंने कहा, प्राधिकरण को हमारी मांगे माननी होंगी। कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सुखबीर खलीफा की अगुवाई में हजारों की संख्या में किसान अथॉरिटी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट पर पहुंचे थे। वहां ताला लगा हुआ था। हालांकि किसानों के हुजूम ने उसे तोड़ दिया है। हालात को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती हुई है।