सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाएं की तारीखें घोषित, यहां देखिए पूरी डेटशीट

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के टर्म-1 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगीं। वहीं कक्षा 12 के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 01 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी जबकि कक्षा 10 में 7 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।
सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो कंपार्टमेंट देना होगा और ना ही टर्म-1 की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद छात्रों को उनके अंक बताए जाएंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दी है।
15 से 20 मिनट का समय
प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए
बोर्ड द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई थी कि छोटे विषयों की परीक्षा पहले, जबकि प्रमुख विषयों की परीक्षा बाद में ली जाएगी। परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी और इसे 10:30 के बजाय 11:30 से शुरू की जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 से 20 मिनट का समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
जो छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं। वह सिलेबस और सैंपल पेपर को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 2021 में सीबीएसई ने कोरोना महामारी के असर को देखते हुए 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इसी परिस्थिति से बचने के लिए सत्र 2021-22 की परीक्षाओं को दो भागों में बांटा गया है। कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई के इस फॉर्मूले को अपनाया है।
कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई के फार्मूले को अपनाया
सीबीएसई द्वारा कुल 189 विषयों की परीक्षा ली जाती है, जिसे पूरा करने में 40 से 45 दिनों का समय लगता है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए बोर्ड ने विषयों को दो भागों में बांट दिया है। प्रमुख विषयों की परीक्षा डेट शीट के अनुसार आयोजित की जाएंगी और छोटे विषयों की परीक्षा के लिए सीबीएई द्वारा स्कूलों के समूह तैयार किए जाएंगे, जहां एक दिन में एक से अधिक विषयों की परीक्षा ली जाएगी। कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई के इस फॉर्मूले को अपनाया है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की खास बातें
90 मिनट की होगी परीक्षा
परीक्षा 11.30 से शुरू होगी
प्रश्न पढ़ने को 20 मिनट मिलेंगे
टर्म-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा
टर्म-1 और टर्म-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा
परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा बताया जायेगा अंक
टर्म-2 की परीक्षा मार्च से अप्रैल तक ली जायेगी
कक्षा 12 की परीक्षा की तारीख
सामाजिक विज्ञान – 1 दिसंबर
अंग्रेजी – 3 दिसंबर
गणित – 6 दिसंबर
शारीरिक विज्ञान – 7 दिसंबर
बिजनेस स्टडीज – 8 दिसंबर
ज्योग्राफी – 9 दिसंबर
भौतिक विज्ञान – 10 दिसंबर
साइकोलॉजी – 11 दिसंबर
अकाउंटेंसी – 13 दिसंबर
रसायन विज्ञान – 14 दिसंबर
इकोनॉमिक्स – 15 दिसंबर
हिंदी (इलेक्टिव एवं कोर ) – 16 दिसंबर
राजनीतिक विज्ञान -17 दिसंबर
बायोलॉजी – 18 दिसंबर
इतिहास – 20 दिसंबर
इनफॉर्मेटिक कंप्यूटर साइंस – 21 दिसंबर
होम साइंस – 22 दिसंबर
कक्षा 10 की परीक्षा की तारीख
सामाजिक विज्ञान – 30 नवंबर
विज्ञान – 2 दिसंबर
होम साइंस – 3 दिसंबर
गणित – 4 दिसंबर
कंप्यूटर एप्लीकेशन – 8 दिसंबर
हिंदी कोर्स ए, बी – 9 दिसंबर
अंग्रेजी – 11 दिसंबर