एम.सी.डी और दिल्ली सरकार के बीच कोडीनशन की कमी से बढ़ी लोगो की परेशानियां, बच्चे हो रहे है बीमार
स्थानए लोगो के अनुसार एम.सी.डी और दिल्ली सरकार के बीच कोडीनशन की कमी के चलते दिल्ली उत्तमनगर के नवादा हाउसिंग काम्प्लेक्स नाम की कालोनी में सड़क शीवर और पीने के पानी का काम पिछले तीन सालो से चल रहा था जो अब आके पुरा हुआ ही था कि एक बार फिर से नाली का काम शुरू कर दिया गया जो नालिया सड़क बनने से पहले पक्की हुई थी। स्थानियो का कहना है कि नालियां पक्का करना वास्तव में वो एक देखावा था। जो काम ये अब शुरू हुआ है ये सड़क बनने से पहले होना था। अब सारा काम पूरा होने के बाद नालियो को खली कर नाली की गहराई कम करने का काम शुरू कर दिया है। और नाली का गन्दा मालवा नाली से निकल के सड़क पर डाल दिया है जिसके कारण लोगो का घर से बहार निकलना मुश्किल सा हो गया है साथ ही घर में अवागमन होने से घरो में भी गंदगी फैल गई। जिसकी शुरुआत अब से लगभग एक महीने पहले हो गई है। पिछले एक महीने से कालोनी में गंदगी के कारण बीमारीयां बहुत तेजी से फैल रही है। स्थानए लोगो का कहना है कि कार्य के दौरान प्रशासान की ओर से सफाई और लोगो की सेहत को ध्यान में रख के कोई भी सावधानी नहीं बरती जा रही है।