द्वारका जिले विजय दशमी पर हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओ द्वारा की गई शस्त्र पूजा।
द्वारका जिला मीडिया प्रभारी श्री अखिल चौहान जी द्वारा जानकारी सांझा करतें हुए बताया गया कि दिनांक 19 Oct 2018 को दशहरे के इस पावन पर्व पर द्वारका जिले के मटियाला विधानसभा व नजफगढ़ विधानसभा में द्वारका जिला प्रभारी विकास रस्तोगी जी के निर्देश अनुशार नजफगढ़ विधानसभा अध्यक्ष (श्री प्रदीप जी) व मटिआला विधानसभा अध्यक्ष (श्री श्रीकांत जी) ने मटिआला विधानसभा स्थित नगली डेरी अंतर्गत श्री कृष्ण मंदिर में, शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा, इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शिव कुमार जी भी सम्मिलित हुए व करोलबाग जिलाध्यक्ष श्री सदानंद जी भी अपनी जिला टीम के साथ पहुंचे, इस पूरे कार्यक्रम को फेसबुक पर लाइव भी चलाया गया है। चौहान जी ने कहा कि सभी क्षेत्रीय व अथितिगणो के स्वागत पश्चात जिला प्रभारी श्री विकास रस्तोगी जी ने हिंदुत्व तथा गौमाता की रक्षा हेतु सबको वचनबद्ध होने का आग्रह किया सभी के अभिवाचन के पश्चात हिन्दू रीतिरिवाजों के अनुशार शस्त्र पूजन किया गया व प्रसाद भी वितरित किया गया अंत में सभी को जलपान कराकर सभी को विदा किया गया।