योगी सरकार की बड़ी योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगा सम्मान व पुरस्कार।

पंडित जे.के.शुक्ला जी ने उ.प्र.बोर्ड हाई स्कूल व इंटर मीडिएट के उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को दी बधाई
हिन्दू युवा वाहिनी के प्रवक्ता पंडित जे.के.शुक्ला
उ.प्र.बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को ” स्नेहपूर्ण बधाई ” देते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के प्रवक्ता पंडित जे.के.शुक्ला जी ने कहा कि युवा हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य हैं जिन्हें आगे चलकर समाज का सही नेतृत्व करना है। इस लिए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम सभी को उनका साथ देना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बधाई देनी चाहिए। इसी क्रम में एक कदम बढ़ाते हुए हमारे हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के यसश्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महराज ने उन मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने अपने कुशाग्र बुद्धि के बल पर बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपने जिले व माता-पिता,गुरू और स्कूल का नाम रोशन किया है ऐसे प्रतिभा-वानों को पुरस्कृत करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने उन प्रतिभागी-मेधावियों के नाम से उनके घर तक एक पक्की-सड़क, एक लाख रुपया और एक लैपटॉप देकर सम्मानित करने का अतिसराहनीय कदम उठाया है जो कि आज तक देश की किसी सरकार ने ऐसा प्रशंसनीय कार्य नहीं किया है। यह अद्भुत प्रयास हम युवाओं के प्रेरणा-दायक उत्तर प्रदेश के युवा एवं कर्मठ मुख्यमंत्री जी ने कर दिखाया है। माननीय मुख्यमंत्री जी का हम लोग जितना धन्यवाद करें वह कम होगा। परन्तु यह विषय अपने आप में बहुत बड़ा सन्देश देता है और यह दर्शाता है कि यदि समाज में सुधार लाना है तो युवाओं का साथ देना होगा और उनके मनोबल को बढ़ाते रहना होगा, जिससे वे भविष्य में समाज के अच्छे परिवर्तन में सच्चे भागीदार बन सकें